Sunday, July 7, 2024
HomeजयपुरBig Statement of CM Gehlot in the House : रीट BJP के...

Big Statement of CM Gehlot in the House : रीट BJP के कार्यकाल में हुई, हमारी सरकार ने एक्शन लिया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Big Statement of CM Gehlot in the House : राजस्थान (Rajasthan) में रीट पेपर लीक (REET Paper leak) को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने है। राज्य सरकार ने रीट लेवल-2 की परीक्षा (REET level 2 exam) रद्द कर दी है, लेकिन बीजेपी सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ी हुई है। (Big Statement of CM Gehlot in the House)

गुरुवार को सदन में बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कि रीट परीक्षा में धांधली बीजेपी के कार्यकाल में हुई है। लेकिन हमारी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया। हमने तत्काल परीक्षा को निरस्त कर दिया और कड़ा कानून बनाने जा रहे हैं। (Big Statement of CM Gehlot in the House)

प्रदेश में रीट पेपर लीक (REET Paper leak) धांधली में मच रहे बवाल के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रीट लेवल-2 की परीक्षा (REET level 2 exam) को निरस्त कर दिया। सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि अब रीट लेवल-2 की परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। अब दोनों लेवल को मिलाकर 62 हजार पदों पर भर्ती होगी। (Big Statement of CM Gehlot in the House)

Also Read : Rajasthan Government Welcomes Students Trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे छात्रों को राजस्थान सरकार ने किया स्वागत

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular