Zareen Khan Mother Admitted In ICU : बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की मां एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद एक्ट्रेस की मां को आईसीयू में रखा गया है, जिसकी जानकारी खुद जरीन खान ने दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपनी मां की हेल्थ के बारे में बताया है और साथ ही रिक्वेस्ट की है कि वह उनकी मां की अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार फिर सेहत बिगड़ने के चलते उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपनी पोस्ट में जरीन खान ने लिखा है कि ‘मेरी मां की तबीयत फिर से खराब हो गई है। उन्हें इस वक्त आईसीयू में रखा गया है। कृपया उनके लिए दुआ करें।’ बता दें, इससे पहले भी जरीन खान की मां की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले साल कोरोना महामारी के बीच एक्ट्रेस को अपनी मां को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था।
Zareen Khan Post
जरीन खान की मां बीते साल मई में काफी बीमार हो गई थीं। जिसके बाद करीब डेढ़ महीने तक उन्होंने अस्पताल के चक्कर काटे। जरीन खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक्टिव ना होने के पीछे की वजह की जानकारी देते हुए फैंस को बताया कि वह पिछले दिनों अपनी मां की सेहत को लेकर उलझी हुई थीं। (Zareen Khan Mother Admitted In ICU)
Zareen Khan Mother
उन्होंने बताया था कि उनकी मां की तबीयत लगातार खराब चल रही है, जिसके चलते उन्हें बार-बार अपनी मां को लेकर अस्पताल जाना पड़ता है। इसीलिए वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। और अब एक बार फिर जरीन अपनी मां के सेहत को लेकर परेशान हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन खान पिछली बार ‘हम भी अकेले-तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
Zareen Khan Mother Admitted In ICU
Also Read : ‘Runway 34’ Release Date : अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का मोशन पोस्टर, बिग बी फुल एक्शन अवतार नजर आएंगे