Unknown facts of Madhuri Dixit : एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 80 और 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उनके डांस और खूबसूरती की वजह से आज भी उनकी जगह कोई नहीं ले पाया है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब माधुरी दीक्षित से कहा जाता था कि वह हीरोइन की तरह नहीं दिखती हैं। इस बात का खुलासा खुद माधुरी दीक्षित ने किया है। हालांकि, बाद में वह सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक बन गईं और अपने करियर में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं।
एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के समय उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया था। उन्होंने कहा, ‘लोग कहते थे कि मैं हिरोइन जैसी नहीं लगती हूं क्योंकि तब मैं यंग लड़की थी, जो महाराष्ट्रियन थी और छोटी थी। हर किसी के मन में यह मिथक था कि एक हीरोइन को कैसा दिखना चाहिए। मुझे थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी मां बहुत स्ट्रॉन्ग महिला थीं। उन्होंने मुझसे कहा तुम अच्छा काम करो, तुम्हें पहचान जरूर मिलेगी। मैंने हमेशा उनके इस सुझाव को माना। उन्होंने कहा था, ‘सफलता मिलेगी तो बाकी सब लोग भूल जाएंगे।’
Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। इस सीरीज में उनके साथ संजय कपूर भी हैं। आठ एपिसोड की इस सीरीज में माधुरी दीक्षित एक सुपरस्टार अभिनेत्री की भूमिका निभाती हैं जो अचानक गायब हो जाती है। फिल्म निर्माता श्री राव ने शो का निर्माण किया है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। माधुरी दीक्षित, संजय कपूर के अलावा, इसमें मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी हैं।
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग डेब्यू 1984 में अबोध फिल्म से किया था। हालांकि, माधुरी दीक्षित को पहचान 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ फिल्म से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी थे। इसके बाद वो दिल तो पागल है, मृत्युदंड, लज्जा, हम आपके हैं कौन, देवदास, कोयला, अंजाम, साजन, हम तुम्हारे हैं सनम समेत कई हिट फिल्मों में नजर आईं। माधुरी दीक्षित के डांस के आज भी लोग दिवाने हैं।
Unknown facts of Madhuri Dixit