India News (इंडिया न्यूज़) Tiger 3 Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘टाइगर 3’ रिलीज हो चुकी है। दिवाली के अवसर पर सलमान की आई इस फिल्म ने फैन को अपना दिवाना बना दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Tiger 3, 12 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है।
एक यूजर रिव्यू देते हुए लिखता है कि, ‘यह स्पाई यूनिवर्स के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है। धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ ऐसी जबरदस्त कहानी जो आपके दिल को छू लेगी। फिल्म के हर सीन को देखते समय आप कब सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा’
यूजर ने आगे लिखा कि, ‘सलमान खान को उस रूप में दिखाने के लिए थैंक्यू मनीष शर्मा, जिसे दुनिया देखना चाहती थी। इमरान हाशमी बाप रे बाप, उन्होंने क्या नेगेटिव रोल निभाया है, यह देखना मजेदार होगा। आखिर में मैं यही कहूंगा कि Tiger 3 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस जरूर करेगी’
ऐसे तो कुछ लोग ‘टाइगर 3′ में सलमान खान के एक्शन की तारीफ की लेकिन कई लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ”टाइगर 3’ रिव्यू: निराशाजनक, सलमान खान सुस्त लग रहे हैं और बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। ऑरा गायब है और स्क्रीन प्रेजेंटेशन एनिमेटेड दिखती है। #SRK ने अपनी एंट्री से फिल्म को आगे बढ़ाया लेकिन उनके कैमियो के बाद फिल्म फिर से खिंच गई। कैटरीना कैफ अपना किरदार निभाती हैं। ‘टाइगर 3′ 250 करोड़ से कम में सिमट जाएगी’
Also Read: Ekta Kapoor Diwali Party: एकता कपूर की दिवाली पार्टी पर छाया बॉलीवुड हसीनाओं का जादू, देखें फोटो