इंडिया न्यूज़, Bollywood News : टीवी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। अंग्रेजी साहित्य में, परास्नातक अभिनेत्री अपने स्कूल के दिनों से ही वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी और जीतती थी। है। सुरभि एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। सुरभि के 34वें जन्मदिन पर वह अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताती हैं।
टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ में जोया फारुखी का किरदार निभाकर अपनी दमदार पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति भी काफी फैशनेबल हैं। सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो पता चलता है कि एक्ट्रेस मॉडर्न और ट्रेडिशनल के हर अवतार में दिल जीत लेती हैं।
Surbhi Jyoti Birthday
बिजनेस मैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुरभि को घरवाले प्यार से फ्रूटी बुलाते हैं. सुरभि रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। उन्हें शुरू से ही अभिनय का शौक था। शुरुआत पंजाबी फिल्मों और सीरियल से की।
सुरभि ने भले ही कई टीवी शोज, फिल्म, वेब सीरीज में काम किया है लेकिन एक्ट्रेस को आज भी पहचाना ‘कुबूल है’ शो के फेमस किरदार जोया के लिए जाता है। इस शो की वजह से सुरभि को कई अवॉर्ड भी मिले।
TV serial ‘Qubool Hai’
सुरभि ज्योति ने ‘तन्हाइयां’ और ‘कोई लौट के आया है’ और वेब सीरीज में भी काम किया। एक्ट्रेस ‘नागिन 3’ में बेला के रोल में भी बेहद पसंद की गईं।
सुरभि न सिर्फ टैलेंटेड हैं बल्कि अच्छी पर्सनैलिटी वाली बेहद खूबसूरत और फैशन की अच्छी समझ रखने वाली एक्ट्रेस हैं।
Also Read : कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी में Deepika Padukone ट्रेडिशनल लुक में
Also Read : Disha Patani ने ट्यूब टॉप-रिप्ड डेनिम में शेयर कीं Photos, एक्ट्रेस का लुक फैंस को आया पसंद