Sunita Kapoor Birthday : अनिल कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो फिटनेस के मामले में युवाओं को मात देते हैं। हर हाल में खुशी ढूंढ़ने वाले अनिल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक शानदार अभिनेता होने के अलावा, पारिवारिक व्यक्ति अनिल अपनी बेटियों सोनम कपूर और रिया कपूर के प्यारे पिता और प्यार करने वाले पति भी हैं। अपनी लेडी लव सुनीता कपूर के बर्थडे पर अनिल ने प्यारा सा नोट लिखकर अपने दिल का इजहार किया तो बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई देने लगे।
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सुनीता कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर कर बेहद इमोशनल सा नोट लिखा। अनिल ने सुनीता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा ‘मेरी जिंदगी के प्यार को जन्मदिन की बधाई, मेरे Incredible बच्चों की ब्यूटीफुल मम्मी। मैं बहुत लकी हूं कि हर दिन मुझे आपका साथ मिलता है और हर गुजरते दिन के साथ ये प्यार थोड़ा और बढ़ जाता है। इस साल जैसा कि हम ग्रैंडपैरेंट्स के रुप में नए रोल में कदम रखने वाले हैं, मैं अपनी लव स्टोरी के इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। लव यू सुनीता’। अपने प्यारे हस्बैंड के इस खूबसूरत पोस्ट पर सुनीता ने भी प्यार जताया है।
Anil writes a note for Sunita
हाल ही में अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी-दामाद की बेटी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर खुशी जाहिर की थी। कहते हैं कि मूल से सूद प्यारा होता है, इसलिए अनिल कपूर अपनी जिंदगी के इस खुशियों भरे पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनिल कपूर की खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान हैं। अपनी फैमिली को बेहद प्यार करने वाले अनिल ने अपनी नई और रोमांचक भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Anil Kapoor and Sunita Kapoor
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल के साथ रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी हैं। इसके अलावा अनिल करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल ,भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर संग नजर आएंगे।
Sunita Kapoor Birthday