इंडिया न्यूज़, Bollywood News : सुनील ग्रोवर एक एंटरटेनर हैं और वह जानते हैं कि लोगों को कैसे हंसाना है। कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह छाया हुआ है और ऐसे में उन्होंने अपने लोकप्रिय किरदार गुत्थी की एडिटेड तस्वीर शेयर की है। दो चोटियों के साथ ‘गुत्थी’ अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रही है।
सुनील ग्रोवर ने साथ ही कैप्शन में ‘फ्रेंच रिवेरा’, लिखा है। हिना खान भी सुनील ग्रोवर की तस्वीर पर कॉमेंट किए बिना नहीं रह पाईं। उन्होंने कई सारे लॉफिंग इमोजी के साथ ‘सुनील’ लिखा है।
इस तस्वीर में ‘गुत्थी’ ने गाउन पहन रखा है और साथ ही बड़ा सा पर्पल बो भी नजर आ रहा है। ‘गुत्थी’ के टिपिकल एक्सप्रेशन को देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी। सुनील का यह पोस्ट वायरल हो चुका है।
Sunil Grover (Gutthi) at Cannes 2022
एक्टर रोनित बोस ने भी उनकी तस्वीर पर कॉमेंट कर लिखा, ‘डूड तुम तो छा गए। कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से पॉपुलर हुई थी गुत्थी।
सुनील ग्रोवर की बात करें तो उन्हें ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में ‘गुत्थी’ के किरदार से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी।लेकिन, कपिल शर्मा के साथ फाइट की वजह से उन्होंने कपिल के शो को छोड़ दिया था।
टीवी शो की बात करें तो सुनील ग्रोवर आखिरी बार ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में नजर आए थे। सुनील ग्रोवर फिलहाल फिल्में और वेब सीरिज में व्यस्त हैं।
Also Read : Rashmi Desai अकेले मस्ती करते San Francisco की खुली सड़क पर नजर आ रही है
Also Read : Jug Jug Jeeyo का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया, फिल्म 24 जून को रिलीज