Soha and Kunal Celebrated Mahashivratri At Home : सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने महाशिवरात्री की पूजा घर पर की। इस समय उनकी बेटी इनाया खेमू भी उनके साथ थीं। इंस्टाग्राम पर सोहा अली खान और कुणाल ने वीडियो के साथ-साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की जिसमें दिख रहा है कि इनाया भी पूजा कर रही है। कुणाल खेमू के परिवार के सदस्य भी इस सेलिब्रेशन में शामिल थे। इनाया भी फोटोज में सबको लंच सर्व करती नजर आ रही हैं। लोगों को सोहा और कुणाल की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं।
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुणाल खेमू जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें राजमा, चावल, पालक पनीर, करी समेत कई व्यंजन परोसे गए। वहीं नन्ही इनाया कुणाल खेमू को राजमा परोस रही हैं। सोहा अली खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- लंच सर्व हो गया है। इन तस्वीरों में कुणाल खेमू ग्रे कुर्ता और जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं इनाया पिंक टी-शर्ट और नेवी ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
Celebrated Mahashivratri
सोहा अली खान ने एक स्पष्ट तस्वीर साझा की जिसमें इनाया ने सफेद लहंगा पहना हुआ था। इसमें वह खिड़की से बाहर देखती नजर आ रही हैं। हरे रंग के सूट में सोहा खुद बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कुणाल खेमू के साथ खुद सोहा अली खान भी पोज देती नजर आ रही हैं। सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुणाल खेमू भी शंख बजाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कुणाल खेमू के परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई थी। दोनों ने जुलाई 2014 में पेरिस में सगाई की थी और जनवरी 2015 को शादी रचाई थ। वहीं 2017 में सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया को जन्म दिया था।
Kunal Khemu and daughter Inaya Khemu
एनिवर्सरी के मौके पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा था कि सात साल मुबारक हो माय लव। ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां तक आप नहीं पहुंच सकते, इसलिए हम सही मैच बनाते हैं!” वहीं कुणाल खेमू ने अपने अपने इंस्टा हैंडल से पत्नी सोहा अली खान के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ”हैप्पी 7 माय जान
Soha and Kunal Celebrated Mahashivratri At Home