इंडिया न्यूज़, Bollywood News : टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ को अपना विनर मिल गया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को इस शो का विनर घोषित किया गया है। शो के सेकंड रनर-अप बलराज स्याल और दीप्ति तुली और अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी तीसरे स्थान पर रहे। मेकर्स ने शो की विनर अंकिता-विक्की को 25 लाख रुपये के इनाम के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी है।
Smart Jodi Winner Ankita Lokhande-Vicky Jain
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी की दुनिया में बेहद नए कपल हैं। दोनों की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के बाद दोनों ने पहली बार एक साथ किसी रियलिटी शो में हिस्सा लिया। इस शो में हर कपल अपनी केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से दर्शकों की नजरों में बना रहा। यह पहली बार था जब दर्शकों ने विजेता जोड़े को मंच पर एक साथ प्रदर्शन करते देखा। हालांकि अब इस शो को अपना विनर मिल गया है।
अंकिता लोखंडे ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा- ‘स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) का खिताब जीतकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। ये फीलिंग्स घबराहट और खुशी दोनों की ही है।’ वही उनके पति विक्की जैन भी विनर बनने के बाद कहते है कि ‘स्मार्ट जोड़ी’ शो एक एडवेंचर जर्नी है। उन्होंने ये कहा कि इस शो में आकर वह बेहद खुश थे क्योंकि हर वक्त वह अपने सोलमेट अंकिता के साथ रहे। वह शो के मेकर्स और फैन्स को धन्यवाद देते है।
Also Read : पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म Sherdil-The Pilibhit Saga का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Also Read : Shehnaaz Gill ने गर्मी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिलाना लुक देखकर फैंस बोले ‘कोई तो एसी चला दो।’
Also Read : जानिए किसकी बेटी हैं Pashmina Roshan, जो फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी