इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Sidhu Moose Wala Statue at Musa village : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी गायकी से वे अमर हो गए। आपको बता दें कि सिंगर की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इसी बीच सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला इतना जबरदस्त था कि सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से हर कोई दुख में था। सिद्धू मूसेवाला ने 28 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब सिंगर की मूर्ति उनके पैतृक गांव में स्थापित की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगर की मूर्ति मानसा जिले के मूसा गांव में बनाई गई है। यह मूर्ति उसी जगह पर बनवाई गई है, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। यह मूर्ति उसी स्थान पर बनाई गई है जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान दिवंगत गायिका के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर भी मौजूद रहीं। बलकौर सिंह अपने बेटे की मूर्ति के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाए।
ये भी पढ़ें : रश्मि देसाई ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अपना किलर लुक दिखा, फैंस को आया पसंद
ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का नया गाना ‘डन कर दो’ रिलीज, माता के जागरण में झूमते नजर आए अभिनेता