सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अपनी पहली फिल्म ‘गल्ली बॉय’ (Gully Boy) से ही मशहूर हो गए थे। उन्होंने पहली ही फिल्म में दिखा दिया था कि वह बॉलीवुड में लंबी दौड़ का घोड़ा बनने आए हैं। ‘गल्ली बॉय’ में रणवीर सिंह जैसे अभिनेता की मुख्य भूमिका में होने के बाद भी सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म की रिलीज के बाद चर्चा में बने रहे। इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर की जा रही हैं। लेकिन, खास बात यह है कि स्क्रिप्ट के चुनाव और अच्छे लुक्स की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई देते और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी असल जिंदगी में बहुत ही गोपनीय व्यक्ति हैं। वह अधिक परिवार या रिश्तों से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देता क्योंकि वह शर्मीले स्वभाव का होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी भी किरदार में इतनी आसानी से सेट हो जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनेता बनने से पहले कुछ और बनना चाहते थे।
Siddhant Chaturvedi Birthday
सिद्धांत चतुर्वेदी का पहला प्यार भले हमेशा से थियेटर और एक्टिंग का रहा है। लेकिन उन्होंने एक्टर बनने से पहले सीए की तैयारी की थी और उन्होंने सीए का एग्जाम क्लियर किया था। लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी को बॉम्बे क्लीन और क्लीन फ्रेश का अवॉर्ड अपने नाम किया था।
सिद्धांत चतुर्वेदी के अफेयर के चर्चे अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ होते हैं। हाल फिलहाल में उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ और ‘बंटी और बबली’ रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी।
Also Read : ‘Modern Love Mumbai’ का टीजर हुआ रिलीज, सीरीज में देखने को मिलेंगी 6 अलग-अलग लव स्टोरीज
Also Read : Ponniyin Selvan को अमेजन प्राइम ने 125 करोड़ रुपए में खरीदा, फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज