इंडिया न्यूज़, Bollywood News : भोजपुरी से छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद श्वेता तिवारी अब अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अभिनेता सौरभ राज जैन के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में दोनों का रोमांटिक गाना ‘जादो मैं तेरे कोल सी’ रिलीज हुआ है जिसमें श्वेता और सौरभ की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी यंग लग रही हैं।
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दे दिया है। waseem_ahmad_qazi नाम के यूजर ने लिखा, श्वेता क्या आप मुझसे शादी करेंगी?
Shweta Tiwari in a short dress
41 साल की श्वेता के इस अंदाज को देख _abhishek_tekhre_ ने उन्हें 23 साल की यंग गर्ल बताया है। वैसे एक्ट्रेस खुद को काफी मैंटेन रखती हैं और अपनी 21 साल की बेटी जितनी यंग दिखती हैं।
श्वेता की पर्सनालिटी को देख कहीं से नहीं लगता कि वे 2 बच्चों की मां हैं।
अभिनेत्री के फैंस उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं और कई उन्हें अपना क्रश बताते हैं।
Shweta Tiwari’s Cool Look
तस्वीर में श्वेता को 23 साल की गर्ल बताया गया है।
वहीं श्वेता के साथ काम कर उनके को-स्टार सौरभ भी काफी खुश हैं।
Also Read : AbRam Khan का आज 9वां जन्मदिन, अबराम अमिताभ बच्चन को अपने दादाजी मानते हैं
Also Read : Rashami Desai लॉस वेगास में रेड कलर के डिजाइनर गाउन में काफी अट्रैक्टिव दिखी