Shreya Ghoshal Birthday : श्रेया घोषाल बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हैं, जिनका जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में हुआ और राजस्थान में पली-बढ़ी। बेहद सुरीली श्रेया मेलोडी क्वीन के नाम से मशहूर हैं। शर्मिष्ठा घोषाल और विश्वजीत घोषाल की बेटी की बचपन से ही संगीत में रुचि थी। श्रेया ने संगीत की पहली शिक्षा अपनी मां शर्मिला से प्राप्त की। 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकीं श्रेया जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सुरीली भी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए जाहिर सी बात है कि कई लोगों ने प्रपोज किया होगा लेकिन श्रेया ने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर को डेट नहीं किया। इसका कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
श्रेया घोषाल 20 साल से अपनी मधुर और जादुई आवाज से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। श्रेया रियलिटी शो की खोजकर्ता हैं। 16 साल की उम्र में रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जीतकर श्रेया ने बड़े-बड़े सिंगर्स के छक्के छुड़ाए। इस शो से अपने मधुर सफर की शुरुआत करने वाली श्रेया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बला की खूबसूरत श्रेया घोषाल ने लंबे समय तक बॉलीवुड की चमक-धमक के बीच रहीं लेकिन कभी किसी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर से दिल नहीं लगाया। श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी कर सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही है। शिलादित्य, श्रेया के बचपन के फ्रेंड और पेशे से इंजीनियर हैं। श्रेया ने बताया था कि ‘मैंने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर को इसलिए डेट नहीं किया, क्योंकि जब आप किसी दूसरी इंडस्ट्री से जुड़े शख्स के साथ डेट करते हो तो आपको दूसरे फील्ड से जुड़े लोगों के विचार जानने का मौका मिलता है।
Shreya is now a mother of a lovely son
श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े हैं और एक साथ बेहद खुश हैं। दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। श्रेया ने एक बार बताया था कि बेहद फनी अंदाज में शिलादित्य ने उन्हें गोवा में एक फ्रेंड की शादी के दौरान प्रपोज किया था। श्रेया अब एक प्यारे से बेटे की मां हैं।
Shreya Ghoshal
श्रेया घोषाल को एक बार फिर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में गाने का मौका दिया है। खुद म्यूजिक में दिलचस्पी और अच्छा ज्ञान रखने वाले भंसाली श्रेया की गायिकी को बहुत पसंद करते हैं।
Shreya Ghoshal Birthday
Also Read : Rashami Desai Bold Pictures : किसी ने रश्मि देसाई की बोल्ड तस्वीरों को बताया ‘तबाही’ तो किसी ने लिखा, ‘फ्लॉवर नहीं फायर है एक्ट्रेस’