फिल्म ‘जिद’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा दास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने अब अपने बोल्ड अवतार के लिए अपनी साड़ी में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Shraddha Das look in Saree
साड़ी में श्रद्धा दास की बोल्डनेस नहीं बल्कि सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने सिंपल अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। साड़ी में श्रद्धा दास अपने देसी लुक से सभी को मदहोश कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं।
अब श्रद्धा दास की लेटेस्ट फोटोज ने तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ही साथ ही उनके रोमांटिक कैप्शन ने तो फैंस के दिलों की धड़कनें ही बढ़ा दी है। उन्होंने साड़ी में फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अभी ना जाओ छोड़कर कर…के दिल अभी भरा नहीं’।
Shraddha Das look in Saree
एक्ट्रेस के इस कैप्शन को देख लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और साथ ही उनकी फोटोज को 63 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
श्रद्धा को साड़ी में देख एक यूजर ने लिखा, ‘आप जितनी साड़ी में जंचती हैं… शायद ही कोई जंचे… ऊपर से ये स्माइल… हाय’. दूसरे ने लिखा, ‘कभी ना जाऊं छोड़कर…’. तीसरे ने लिखा, ‘आप मेरी लाइफ टाइम क्रश हो। मेरा हार्ट हो। लव यू सो मच’। चौथे ने उनकी एक फोटो को देखकर लिखा, ‘तुम्हें पूरा हक है कि तुम इतनी सुंदर दिखो’। इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
Shraddha Das look in Saree
Also Read : Sonnali Seygall पैंटालून फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी हैं
Also Read : Film Apno Se Bewafai जल्द होगी रिलीज, जानिए क्यों हुई देरी