शरमन जोशी एक अभिनेता, टीवी प्रस्तोता हैं, जो 28 अप्रैल 1979 को मुंबई में पैदा हुए। जिन्होंने में ‘रंग दे बसंती’, ‘गोलमाल’ और ‘3 इडियट्स’ शरमन जैसी यादगार फिल्मों में शानदार अभिनय किया। मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शरमन को अभिनय विरासत में मिला है। उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के जाने-माने कलाकार थे। शरमन की बहन मानसी जोशी टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, वहीं शरमन के साले रोहित रॉय खुद भी मशहूर एक्टर हैं। इतना ही नहीं बीवी बॉलीवुड के मशहूर विलेन की बेटी भी हैं। आइए आपको बताते हैं शरमन के बर्थडे पर उनकी लव स्टोरी।
Sharman Joshi Birthday
शरमन जोशी जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तब उनकी मुलाकात प्रेरणा चोपड़ा नाम की एक लड़की से हुई। पहली ही मुलाकात में ही शरमन का दिल प्रेरणा पर आ गया। प्रेरणा कोई साधारण लड़की नहीं थी, बल्कि हिंदी सिनेमा के खूंखार खलनायकों में से एक माने जाने वाले प्रेम चोपड़ा की बेटी थी। हालांकि प्रेरणा को भी शरमन पसंद थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने दिल की बात नहीं बोली।
Sharman Joshi Birthday
कॉलेज लाइफ में धीरे-धीरे शरमन और प्रेरणा एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन गए। प्रेम चोपड़ा की बेटी बहुत गंभीर और अच्छे व्यवहार वाली थी, इसलिए शरमन ने उसे अपने जीवन का मालिक बनाने का फैसला किया। दोनों तरफ से सिग्नल मिलने पर दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा की शादी 15 जून 2000 को हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि जिस साल प्रेरणा शरमन की जिंदगी में दुल्हन बनकर आई, उसी साल शरमन को बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया।
शरमन ने विनय शुक्ला की आर्ट फिल्म ‘गॉड मदर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर अपनी जबरदस्त अदाकारी का लोहा मनवाया। शरमन आमिर खान के साथ फिल्म ‘3 इडियट्स’ में खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट के रोल में थे। इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड भी मिला था। शरमन ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर और करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे।
परिवार की बात करें तो शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा के तीन बच्चे हैं। एक बेटी खयाना जोशी और दो बेटे वार्यान जोशी विहान जोशी हैं। प्रेरणा भले ही दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन व्यवसाय करती हैं।
Also Read : Munmun Dutta कोरियाई फूड की दीवानी हैं, लजीज खाना देख खुद को रोक नहीं पाती
Also Read : Deepika Padukone कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनीं