Shantanu Maheshwari Birthday : संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कुछ दिन पहले रिलीज हुई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रमणीक लाल का किरदार निभाने वाले शांतनु माहेश्वरी की काफी तारीफ हो रही है उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शांतनु माहेश्वरी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. टीवी की दुनिया में शांतनु माहेश्वरी एक जाना-माना नाम हैं।
Alia Bhatt-Shantanu Maheshwari
इस फिल्म में भले शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के साथ काम किया है लेकिन उनकी मुलाकात पहले भी एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी और मजेदार बात यह है कि तब आलिया भट्ट ने शांतनु माहेश्वरी को ‘Hottie’ कहते हुए उनकी तारीफ की थी। संयोगवश सालों बाद शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के ही साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया। दोनों की मुलाकात ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ के सेट पर हुई थी। झलक दिखला जा में वो ट्रेंड कोरियोग्राफर थे।
शांतनु की परफॉर्मेंस को देख आलिया भट्ट ने कहा था, ‘शांतनु मुझे पता है लोग आपको क्यूट कहते हैं। लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि आप हॉट भी हो।’ तब शांतनु को भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। शांतनु माहेश्वरी ने एक्टिंग में डेब्यू शो ‘दिल दोस्ती डांस’ से किया था। उनके परफॉर्मेंस को गाने में लोगों ने काफी पसंद किया था। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। शांतनु माहेश्वरी नच बलिये से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं।
शांतनु साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई जगहों पर अपनी परफॉर्मेंस दी है। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने से पहले शांतनु माहेश्वरी ने भी स्ट्रगल देखा है। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां डांसर बनाना चाहती थी लेकिन उन्हें परिवार का सपोर्ट नहीं मिला। इसके बाद शांतनु और उनके भाई डांसर बन गए। उन्होंने बताया था, ‘तब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेरी मां घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी ताकि वो डांस क्लास की फीस भर सकें।’
When Shantanu Maheshwari bought a car for mother
शांतनु माहेश्वरी ने इस इंटरव्यू में शेयर किया था कि जब वो सफल हुए तो उन्होंने अपनी मां को खरीदकर एक कार दी। आज उनकी खुशियों की कोई सीमा नहीं है। शांतनु माहेश्वरी पहले भी कई म्यूजिक वीडियो और शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
Shantanu Maheshwari Birthday
Also Read : Happy Birthday Anupam Kher : अनुपम खेर ने अपने अभिनय करियर के लिए काफी संघर्ष किया