Shanaya Kapoor Ramp Walk Photos : शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई स्टार हैं, जो बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस हैं और वह अपने लुक्स और उपस्थिति से लोगों को उत्सुक भी करती हैं। वह करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शुरुआत से पहले वह रैंप पर डेब्यू कर चुकी हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
शनाया कपूर ने लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में रैंप डेब्यू किया। उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी रैंप पर वॉक करते दिखाई दिए। शनाया कपूर ने सिद्धांत चतुर्वेदी ने साथ एक शो स्टॉपर के रूप में अपनी शुरुआत की। दोनों ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए नए कलेक्शन ‘डिफ्यूज़’ के नए आउटफिट पहने।
lakme fashion week photos
शनाया कपूर हाई स्लिट वाली ब्राइट पर्पल-पिंक शिमरी बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी शनाया कपूर की ड्रेस के मैचिंग कलर में आउफिट को सेलेक्ट किया। मैचिंग ड्रेस में दोनों की केमेस्ट्री बेहतरी लग रही थी। (Shanaya Kapoor Ramp Walk Photos)
Siddhant Chaturvedi and Shanaya Kapoor
शनाया कपूर ने मनीष मल्होत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खूब पोज दिए। शनाया के साथ सिद्धांत का भी लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर वॉक करने का पहला मौका था। शनाया कपूर ने रैंप वॉक के बाद कहा,”मनीष सबसे बेस्ट हैं। मैं बहुत एक्साटेड थी। मनीष के लिए रैंप वॉक की शुरुआत करना, एक सपने का सच होने जैसा है। मैं इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकती था।” (Shanaya Kapoor Ramp Walk Photos)
Shanaya Kapoor Bright Purple-Pink Shimmery Bodycon Backless Dress
शनाया कपूर ने आगे कहा, “बस रैंप पर चलना अमेजिंग था। मैं फ्यूचर में भी मनीष के लिए वॉक करने को लेकर एक्साइटेड रहूंगी। मुझे उनके सभी पीस पसंद हैं। मुझे लगता है कि ‘डिफ्यूज’ मेरे स्टाइल को अच्छे से रिप्रिजेंट करता है।”
Shanaya Kapoor Ramp Walk Photos
Also Read : Nysa Devgan Latest Photos : थाई-हाई स्लिट आउटफिट में छाईं अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन