Shama-James Pre-Wedding Photoshoot : टीवी अदाकारा शमा सिकंदर अपने मंगेतर और परिवार के साथ गोवा पहुंच चुकी हैं। बीते दिन ही गोवा में शमा सिकंदर का शानदार स्वागत हुआ। शमा सिकंदर अपने मंगेतर जेम्स मिलीरन के साथ आज यानी 14 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। शमा सिकंदर ने शादी से कुछ समय पहले शानदार प्री-वेडिंग फोटशूट करवाया है। इसी बीच शमा सिकंदर की लेटेस्ट फोटोस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
look romantic
इस फोटोशूट में शमा सिकंदर अपने होने वाले पति जेम्स मिलीरन के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर के इस फोटोशूट से फैंस की दिलो की धड़कनों को तेज कर दिया है। शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने अपने शादी के जोड़े में प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट ये कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। शमा सिकंदर ने सोशल मीडिया पर अपने प्रीवेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी शादी की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है।
Pre-Wedding Photoshoot
गोवा में शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए। इस दौरान जेम्स मिलीरन ने शमा सिकंदर को किस कर लिया। फैंस भी अब तो शमा सिकंदर की शादी की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी की थीम व्हाइट होने वाली है।
Shama-James Pre-Wedding Photoshoot
Also Read : Happy Birthday Aamir Khan : आमिर खान आज 57 साल के हो गए, जानिए ये दिलचस्प तथ्य
Connect With Us : Twitter Facebook