शहनाज गिल को आज कौन नहीं जानता है। ‘बिग बॉस 13’ से ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ बनकर घर-घर में मशहूर हुईं शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। शहनाज और सलमान के बीच एक प्यारा सा बंधन है, जो लोगों ने कई बार बिग बॉस में देखा और फिर बिग बॉस के बाद भी।
हाल ही में अर्पिता और आयुष शर्मा ने अपने घर पर ईद की पार्टी दी, जिसमें शहनाज भी पहुंचीं और सलमान सर पर प्यार बरसाती नजर आईं।
Shahnaz Gill-Salman Khan bond at Eid party
इस ईद पार्टी में शहनाज गिल ब्लैक कलर का खूबसूरत पटियाला सूट पहनकर पहुंचीं। शहनाज को पार्टी में देखकर फैंस ने मान लिया है कि ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ अब सलमान खान के फेवरेट क्लब में शामिल हो गई है।
शहनाज जैसे ही बॉलीवुड के ‘भाईजान’ से मिली तो वह फीलिंग्स पर काबू नहीं रख पायीं और एक-दो बार नहीं कई बार उन्हें ‘जादू की झप्पी’ देती दिखाई दीं।
Shahnaz Gill-Salman Khan bond at Eid party
इस दौरान सलमान और शहनाज का अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ चिटचैट कर हंसते नजर आए। शहनाज सलमान को बार-बार गले लगीं, उन्हें किस भी किया। सलमान खान को शहनाज को खूब पैंपर किया।
Shahnaz Gill-Salman Khan bond at Eid party
इतना ही नहीं सलमान भी शहनाज की सारी ख्वाहिशों को पूरा करते नजर आए। शहनाज सलमान को हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले गईं, तो वह खुशी-खुशी उन्हें सीऑफ करने पहुंचे। फिर गाड़ी के अंदर बैठने से पहले शहनाज सलमान खान को पुचकारती दिखीं।
Also Read : Jasmin Bhasin ने अपने बॉयफ्रेंडअली गोनी के परिवार के साथ मनाई ईद
Also Read : Urfi Javed ने साड़ी पहना कर ईद की शुभकामनाएं दी