Saree Look of Kiara Advani : कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का साड़ी लुक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस का ये लुक इतना ज्यादा सुंदर है कि लोग उन्हें देखते ही उनके दीवाने हो रहे है। देखिए कियारा आडवाणी की साड़ी वाले लुक की तस्वीरें।
Kiara Advani
एक्ट्रेस का सिद्धार्थ को देखकर इस तरह से रिएक्ट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और एक बार फिर से अफेयर की खबरों को जोर मिला।
hugged siddharth malhotra
खास बात है कि जब एक्ट्रेस इस साड़ी को पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो वहां पर मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख झट से उन्हें गले लगा लिया था। (Saree Look of Kiara Advani)
Kiara Advani in a golden combination saree
कियारा आडवाणी साड़ी पहनकर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स में शरीक होने गई थीं। जहां से एक्ट्रेस के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े झुमके और बालों में गजरा लगाया हुआ है। इस सिंपल से लुक में कियारा बला की खूबसूरत लग रही हैं। कियारा आडवाणी इन तस्वीरों में पीले रंग की गोल्डन कॉम्बिनेशन की साथ साड़ी पहनी हुई हैं।
Saree Look of Kiara Advani
Also Read : Kajol-Ajay Devgn’s First Meeting : काजोल-अजय देवगन की पहली मुलाकात ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी
Also Read : Kapoor Family’s Get Together : फैमिली टाइम एन्जॉय करते नजर आया कपूर परिवार