इंडिया न्यूज़, Bollywood News : आइफा 2022 का आयोजन अबू धाबी में सुबह धूमधाम से किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन सारा अली खान ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। IIFA ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा की परफॉर्मेंस के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं सारा ने अपने आईफा लुक को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्लॉन्ट किया है।
Sara Ali Khan’s Desi Look at IIFA 2022
सारा अली खान ने अलग-अलग ड्रेस में आईफा के स्टेज पर अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया। सारा अली खान के डांसिंग मूव्स इतने शानदार थे कि लोगों का दिल जीत लिया।
Sara Ali Khan performance photos
सारा अली खान ने अपनी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘चका चक’ पर भी डांस मूव्स दिखाए। आईफा ने सारा अली खान की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”आईफा अवॉर्ड्स 2022 में सारा अली खान की परफॉर्मेंस देखकर कह सकते हैं,’हाय चका चक है तू।'”
Sara Ali Khan performance photos
सारा अली खान डिजाइनर फराज मनन के आइवरी शरारा सेट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। यह तस्वीरें अबुधाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स के दौरान की है।
Sara Ali Khan performance photos
सारा अली खान को एक कुर्ते में देखा जा सकता है जिसमें एक राउंड नेकलाइन, फिट और फ्लेयर्ड सिल्हूट, लंबी आस्तीन, स्कैलप्ड बॉर्डर और बारीक कढ़ाई है। सारा अली खान ने इस कुर्ते को मैचिंग शरारा पैंट के साथ पेयर किया है। उन्होंने बहुत कम ज्वैलरी कैरी की है।
Also Read : IIFA 2022 में नेहा कक्कड़ रेड कलर के आउटफिट में अपना टमी छुपाती नजर आई
Also Read : Kartik Aaryan को फिर हुआ कोरोना, जिसके कारण एक्टर IIFA 2022 शिरकत नहीं कर पाएंगे