सारा अली खान इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपने वेकेशन की एक झलक दिखाई है वह जम्मू-कश्मीर की कई खूबसूरत जगहों पर घूम रही हैं। उन्होंने पहलगाम में ट्रेकिंग की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
Sara Ali Khan Kashmir Trip
सारा अली खान ने कैंपिंग को काफी एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए बताया कि एक रात के लिए यह कैंप उनका घर बना।
सारा अली खान ने पहलगाम ट्रेकिंग के लिए कंफर्ट आउटफिट को चुना। तस्वीर में उन्हें रेड जैकेट और ट्राउजर में देखा जा सकता है।
Sara Ali Khan Kashmir Trip
ट्रेकिंग के लिए सारा अली खान हाथ में एक लंबी छड़ी भी पकड़े हुए हैं। उन्होंने ब्लैक लैकर से ट्रेकिंग शूज भी कैरी किए हुए हैं।
सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तुकबंदी में चार लाइनें भी लिखी हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Sara Ali Khan Vacation Photos
सारा अली खान ने लिखा, “कश्मीर की कली, इज बैक टू योर गली, नाउ ट्रेकिंग पर मैं चली।” इन लाइनों के साथ सारा ने फूल, सूरज और चांद वाले इमोजी इस्तेमाल किए हैं।
Sara Ali Khan ‘Kashmir Ki Bud’
बता दें कि सारा अली खान को कश्मीर बेहद पसंद है। वह अक्सर वेकेशन के लिए कश्मीर ट्रिप पर जाती हैं। इससे पहले भी उन्होंने कश्मीर के दौरान तस्वीरें शेयर की हैं।
Also Read : Namrata Malla का नया फोटोशूट वायरल, नथ और मांग टीका के साथ लगाया ग्लैमर का तड़का
Also Read : Pooja Bedi ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा बनीं और सलमान खान से ही पंगा ले लिया