Sapna Choudhary Firing Performance : हरियाणा की रानी सपना चौधरी को नए जमाने के साथ चलना होगा। इसलिए पिछले कुछ दिनों में उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है फिलहाल वह सबका दिल लूटने की तैयारी कर रही है जिसे लेकर वह पहले ही आगाह कर चुकी हैं।
Sapna Choudhary
कृपया 25 फरवरी को दिलवाले अपना दिल संभाल कर रखें, क्योंकि हरयणी क्वीन सपना चौधरी आपका दिल चुरा कर ले जा सकती हैं। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, ‘कल आ रहे है आपको लूटने, अपने बचाव के लिए देखना ज़रूर ‘लूट लिया हरियाणा।’ कैप्शन देख रहे हैं कितना दमदार है।
तो सपना चौधरी का ये वीडियो और कैप्शन दिखाने का मतलब सिर्फ आपको ये बताना था कि शुक्रवार को हरियाणी क्वीन का न्यू सॉन्ग रिलीज हो रहा है। ‘लूट लिया हरियाणा’ सॉन्ग में सपना एक बार फिर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल लूटती दिखेंगी। जब चंद सेकेंड के वीडियो में वो अपने लुक से सबको इम्प्रेस करने में सफल रही हैं, तो सोचिये पूरे गाने में वो क्या ही कमाल करेंगी।
Sapna Choudhary s upcoming song Loot Liya Haryana
बदलते समय के साथ सपना चौधरी स्टेज से इंस्टाग्राम तक आ पहुंची हैं, जहां वो हर रोज ही धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखती हैं। सपना अकसर ही सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज और फोटोज शेयर करके अपना रौबीला अंदाज दिखाया करती हैं। फिलहाल ये अंदाज वो अपने अपकमिंग वीडियो में दिखाने वाली है। तो तैयार हैं ना आप सपना चौधरी फायरिंग परफॉर्मेंस देखने के लिये?
Sapna Choudhary Firing Performance
Also Read : Navya Nanda Amitabh’s Granddaughter : अमिताभ बच्चन की नातिन ने घर के माहौल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Also Read : Priyanka Chopra Shares Photo : प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डंप शेयर किया है