इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हो गई है। फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन और चर्चा के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त होगा, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को घरेलू सिनेमाघरों में हिंदी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल और तेलुगु के लिए 200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशक में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) अपने मेगा बजट की वजह से चर्चा में है। 300 करोड़ में बनी इस फिल्म से उम्मीद थी कि पहले दिन फिल्म 15 करोड़ की ओपनिंग को पार करेगी, लेकिन अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ऐसा करने में सफल नहीं हो सके।
सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.50 से 11 करोड़ कमाए है। फिल्म के बजट को देखते हुए इसकी पहले दिन की ओपनिंग काफी निराशाजनक मानी जा रही है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अपनी मूल भाषा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है, हालांकि अभी शनिवार और रविवार का समय है, जब इसकी कमाई में उछाल आ सकता है।
Also Read : KGF: Chapter 2 OTT पर आज स्ट्रीमिंग, फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे
Also Read : Ankita Lokhande-Vicky Jain बने ‘स्मार्ट जोड़ी’ के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये!