इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Rocketry Day 1 Box Office Collection : आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। माधवन एक शानदार अभिनेता हैं और उन्होंने इस फिल्म से अपने निर्देशन की शुरुआत की है। इतना तो इस फिल्म के बारे में ही लिखा जा चुका है। इस फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। यूएसए में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों में टॉप परफॉर्मर साबित हो रही है। वहीं मलेशिया में भी फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले ही दिन इससे करीब 50 फीसदी ज्यादा यानी करीब 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े हैं।
‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ फिल्म देखने वाले सिनेमाघर में ये महसूस कर पा रहे हैं कि आर माधवन ने इस फिल्म को बनाने में अपने पूरे एहसास को उतार दिया है। माधवन की एक्टिंग हो या फिल्म में इस्तेमाल किया गया इफेक्ट, हर सीन को बखूबी फिल्माया गया है। शानदार एक्टर माधवन ने साबित कर दिया है कि सिर्फ अभिनेता के तौर पर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी दर्शक का दिल जीत लेने की कला में माहिर हैं।
फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा ‘यूएसए में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों में माधवन की रॉकेट्री बॉक्स ऑफिस पर लीड कर रही है’। वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा मलेशिया में रॉकेट्री टॉप 10 में है।
बता दें कि आर माधवन इस फिल्म में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन शाहरुख खान है जो सेलिब्रिटी गेस्ट नांबी नारायण का इंटरव्यू लेते हैं। कहानी को इसी इंटरव्यू के बेस पर दिखाया गया है। वैज्ञानिक नांबी शाहरुख खान के सभी सवालों के जवाब देते हैं और फ्लैशबैक में स्टोरी शुरू हो जाती है।
Also Read : मौनी रॉय बारिश में जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं, इस अंदाज में उठाया मॉनसून का लुत्फ
Also Read : मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘पोन्नियिन सेलवन’, जिसका आज मोशन पोस्टर किया रिलीज़