इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
‘RK/RKAY’ Trailer Out : मल्लिका शेरावत और रजत कपूर अभिनीत फिल्म ‘RK/RKAY’ 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी। रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ भी उसी दिन रिलीज हो रही है। आज ‘RK/RKAY’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया ट्रेलर जारी किया है, जो एक फिल्म को फिल्माने के पीछे की कहानी को दर्शाता है। ‘RK/RKAY’ में रणवीर शौरी और कुबरा सैत भी हैं।
रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी RK/RKAY एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म एक चिंतित निर्देशक (आरके) की एक दिलचस्प कहानी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसने अभी ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी की है, लेकिन एडिटिंग रूम से आए एक फोन कॉल के बाद कहानी नया मोड़ ले लेती है जिसमें कहा जा रहा है कि नेगेटिव्स से हीरो मिसिंग है। मल्लिका इस फिल्म में एक एक्ट्रेस की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। वे ग्लैमरस अंदाज में साड़ियां पहने दिखाई दे रही हैं।
फिल्म की कहानी आगे चलकर सिनेमाई दुनिया के पर्दे के पीछे की दुनिया में जाती है जहां RK और उनकी टीम हीरो को खोजती नजर आती है। ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में दिखाया गया था। यह फिल्म प्रियांशी फिल्म्स द्वारा निर्मित और रजत कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा भी अहम रोल में हैं।
Also Read : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का ट्रेलर रिलीज, देखिए ट्रेलर
Also Read : सारा अली खान ने सेमी-शीयर पर्पल साड़ी में दिखाया अपना किलर लुक