इंडिया न्यूज़, Bollywood News : भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं रश्मि देसाई सोलो ट्रिप से लौटी हैं और अब वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फैंस उनकी खूबसूरती को परे बता रहे हैं।
नए फोटोशूट में रश्मि देसाई मॉर्डन विद ट्रेडिशनल के कॉम्बिनेशन वाले गेटअप में दिख रही हैं। अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया है ‘Dream’s , Drama’s and lots of Dare’ यानी ख्वाब, ड्रामा और हिम्मत…जैसा कि वे हमेशा सपनों को सच करने के लिए कॉन्फिटेंड और शक्तिशाली बनने को कहती हैं।
यकीनन एक्ट्रेस मल्टीकलर ऑफ शोल्डर टॉप और ऑलिव ग्रीन कलर की लॉन्ग स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ हाथों में बजनी कंगन और गले में हैवी नेकलैस में रश्मि देसाई की खूबसबूरती मानो परवान चढ़ती दिख रही है।
Rashmi Desai Latest Photos
इस लुक में रश्मि देसाई के आलोचक भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री का पोज देने का स्टाइल भी लाजवाब है जिनमें से कहर बरपा रही हैं।
Also Read : Deepika Padukone की तबियत बिगड़ने के बाद Prabhas ने शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई
Also Read : आदित्य रॉय कपूर की OM का टाइटल चेंज, अब नए नाम से होगी रिलीज