Raashi Khanna Photos : ‘रुद्राः द एज ऑप डार्कनेस’ में अजय देवगन के साथ पहली बार काम करने वाली राशि खन्ना इन दिनों चर्चा में हैं। सीरीज में उनकी अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है। इन सबके बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
राशि खन्ना इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राशि को इलेक्ट्रिक ब्लू पैंटसूट में देखा जा सकता है। राशि खन्ना ने अपने बालों को बन किया हुआ है उन्होंने हल्का मेकअप भी किया हुआ है।
Raashi Khanna
राशि ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ईयररिंग्स और एक खूबसूरत टी लॉकेट वाला नेकपीस पहना हुआ है।
राशि खन्ना ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”आप क्या सोचते हैं ‘टी’ का मतलब क्या है? हैशटैग रुद्रा।” राशि खन्ना ने अपनी अगली तस्वीरों में खुलासा किया कि ‘टी’ का मतलब ‘तोड़-फोड़’ है।
राशि खन्ना ने ब्लू पैंटसूट के लिए क्रीम कलर की हाई हील पहने हुए हैं। राशि ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”बुरा ने मानें मंडे ब्लूज… रुद्रा प्रमोशन।”
Raashi Khanna Photos
Also Read : Rajpal Yadav Birthday : जब राजपाल यादव को भेजा गया था तिहाड़ जेल, कॉमेडी की दुनिया के हैं बादशाह