सिल्वर स्क्रीन पर दमदार किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) आज यानी 17 मई को 37 साल की हो गई हैं। प्रयागराज में जन्मी, नुसरत ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी। नुसरत फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों से भी ज्यादा समय से हैं। शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं।
नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी और वह साल 2002 में जीटीवी के ‘किट्टी पार्टी’ सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने सोनी चैनल के ‘सेवन’ सीरियल में भी काम किया। ‘किट्टी पार्टी’ में उनका रोल कुछ ही हफ्तों का था, जबकि ‘सेवन’ में उनका लीड रोल था। हालांकि उन्हें टीवी में ज्यादा सफलता नहीं मिली।
Nushrat Bharucha
नुसरत को असली पहचान ‘लव, सेक्स और धोखा’, ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों से मिली थी, उससे पहले उन्होंने काम तो किया था लेकिन दर्शको ने उन्हें कभी नोटिस नहीं किया। नुसरत भरूचा ने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से मिली थी। इसके बाद उनकी ‘प्यार का पंचनामा 2’ आई और वो भी हिट साबित हुई। प्यार का पंचनामा फ्रैंचाइजी के बाद नुसरत ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आई थीं।
Nushrat Bharucha Birthday
अब नुसरत भरूचा अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं। साथ ही वो ‘जनहित में जारी’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। नुसरत भरूचा अपनी ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं, जो कि काफी पसंद की जाती हैं।
Also Read : Shehnaz Gill ने शॉर्ट लेदर आउटफिट में फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस लुक