इंडिया न्यूज़, Bollywood News : टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में एक अनजान चेहरे के रूप में आईं निक्की तंबोली की तरक्की और लोकप्रियता को देखकर ऐसा लगता है कि भगवान जब किसी को देते हैं तो छप्पर फाड़ देते हैं। शो के बाद से निक्की ने सफलता की एक बड़ी उड़ान भरी है।
निक्की आज टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्हें कौन नहीं जानता? हर तरफ निक्की तंबोली के फिगर और फिटनेस की चर्चा है। निक्की तंबोली भी फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। कभी जिम के बाहर तो कभी फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। निक्की तंबोली के नखरे और बोल्ड अंदाज के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Nikki Tamboli in Yellow shimmery Dress
अब एक बार फिर से निक्की की सुपर सिजलिंग फोटोज देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं। निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह येलो शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। यह ड्रेस बैकलेस है। अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए निक्की तंबोली ने कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन सभी फोटोज में निक्की की चार्मिंग स्माइल पर फैन्स अपना दिल हार बैठे हैं।
बालों को खुला रखते हुए निक्की ने हैवी मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आई मेकअप निक्की तंबोली की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। निक्की तंबोली ने इस ड्रेस के साथ कोई ज्वैलरी नहीं कैरी की है। निक्की तंबोली ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बेसिक? यह क्या होता है, मुझे तो पता भी नहीं है।” फैन्स लगातार निक्की तंबोली के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “निक्की मैम, आपकी अदाओं पर ही तो हम फिदा है, उफ्फ… क्या ही कहने।”
Also Read : Sonam Kapoor ने अपने बर्थडे पर सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट करवाया
Also Read : Brahmastra से अमिताभ बच्चन का लुक आया सामने, फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज