इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Nikki Tamboli Corona Positive : कोरोना के मामले एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ रहे हैं जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। मनोरंजन इंडस्ट्री से भी कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं अब बिग बॉस 14 फेम और दक्षिण फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने भी पोस्ट साझा कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। निक्की में कोरोना के भारी लक्षण पाए गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के साथ लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो की अपील भी की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव निक्की ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और ट्रीटमेंट ले रही हैं।
Nikki Tamboli Corona Positive
निक्की तंबोली ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘सभी को हेलो, मैं गंभीर लक्षणों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हूं। इस बात की पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मैं सभी जरूरी प्रिकॉशन्स भी ले रही हूं। मेरी उन सभी लोगों से से दिल से गुजारिश है, जो मेरे संपर्क में आए हैं वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें। मैं लोगों से ये अपील भी करना चाहती हूं कि वह अपना मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें।‘
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। टीवी के कई सितारे भी निक्की को गेट वेल सून बोल रहे है। बता दें इससे पहले भी निक्की तंबोली कोविड की चपेट में आ चुकी हैं। साल 2021 में जब वो इस वायरस की चपेट में आई थीं तब भी उन्होंने पोस्ट साझा कर फैंस को जानकारी दी थी।
Also Read : अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2022 में
Also Read : हुमा कुरैशी ने सफेद रंग की कटआउट ड्रेस में दिखाईं अपनी अदाएं, फैंस को बताया अपना जन्मदिन