इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
National Film Awards 2022 Winners List Out : 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 की लिस्ट आउट कर दी गई है। अजय देवगन ने फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। वहीं ‘तुलसीदास जूनियर’ बेस्ट फिल्म बनी है। आइए इस अवॉर्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट पर गौर फरमाते हैं
बेस्ट पॉपुलर फिल्म : तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म : सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट एक्टर : अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म : तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट डायरेक्टर : केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस : अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार : मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा : द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड : शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन :विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत) : थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) : जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म : एना की गवाही (डांगी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म : कलर फोटो
बेस्ट तमिल फिल्म : शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म : डोलु
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट : मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख) : उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू : जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है
ये भी पढ़ें : वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ का टीजर रिलीज, इस सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का चौथा गाना ‘ना तेरे बिन’ रिलीज, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी का रोमांटिक सांग