फैशनिस्टा मौनी रॉय की फैशन पर गहरी नजर है और उनका इंस्टाग्राम हैंडल इसका सबूत है। पारंपरिक आउटफिट से लेकर बॉडी हगिंग सिल्हूट तक, अभिनेत्री ने हमेशा अपनी फैशनिस्टा के साथ लोगों का ध्यान खींचा है। मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से तहलका मचा दिया है।
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की ड्रेस और उनकी बोल्डनेस की खूब चर्चा हो रही है। बंगाली बाला मौनी रॉय अपने लंबे घने बालों से सोशल मीडिया यूजर्स को अपना दीवाना बना रही हैं।
Mouni Roy in short shimmery dress
अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। मौनी रॉय की ड्रेस की कीमत 315 यूरो यानी 29,937 रुपए है।
पोशाक का मुख्य आकर्षण फ्लर्टी फेदर हेमलाइन और एक कप कोर्सेट बस्टियर है। जिसकी वजह से ये ड्रेस और भी खूबसूरत लग रही है।
इस शोस्टॉपिंग ड्रेस में शोल्डर पैड्स के साथ एम्बेलिश्ड ब्लू ऑलओवर सेक्विन और फुललेंथ स्लीव्स हैं।
Mouni Roy in short shimmery dress
मौनी रॉय का ग्लैमरस आउटफिट लक्ज़री इंटरनेशनल क्लोदिंग ब्रांड Nadine Merabi का है।
सामने आई लेटेस्त तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लू कलर की शाइनिंग शॉर्ट शिमरी ड्रेस में अपना जलवा बिखेर रही हैं।
Also Read : यूएई के राष्ट्रपति के निधन के बाद स्थगित हुआ IIFA Awards 2022, नई डेट्स आई सामने
Also Read : फिल्म Dhak Dhak First Look में बुलेट की सवारी करती दिखीं फातिमा, रत्ना, दीया और संजना