इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Major OTT Release Date : अदिवि सेष की फिल्म, जिसने थिएटर में अच्छा बिज़नेस किया इसके अलावा लोगों के दिलों में भी जगह बनाई अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार हो गयी है। मेजर फिल्म, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने मुंबई हमले के दौरान लड़ते लड़ते अपनी जान गंवा दिया था। मेजर फिल्म को 3 जून को थिएटर में रिलीज़ किया गया था और फिल्म के ट्रेलर को देखने से बाद ही दर्शकों ने फिल्म को पसंद करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी थी की प्रत्येक दर्शक इस फ़िल्म की तारीफ कर रहा था। आपको बता दें जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तब दो फिल्म इसके साथ में और रिलीज़ हुई थी जिनमें एक थी विक्रम और दूसरी थी बॉलीवुड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज। लेकिन फिर भी मेजर ने अपने फैंस को बरकरार रखा और अब फिल्म मेजर ओटीटी पर आने को तैयार है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसपर उन्होंने लिखा कि, एक बेटे की अनकही कहानी। एक पिता की अनकही कहानी। एक सैनिक की अनकही कहानी। मैं मेजर 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी और मलयालम में आ रहा है! नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। बता दें, इस फिल्म की कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अद्भुत साहस और पराक्रम पर बेस्ड है।
बता दें फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए गए योगदान को दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.10 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म का तेलुगु वर्जन अच्छा कलेक्शन किया।
वहीं फिल्म में अदिवि शेष की एक्टिंग को लोगों ने इतना पसंद किया कि वो रातों-रात छा गए। इस फिल्म के बाद वो बड़े कलाकार बनकर उभरे हैं जिनके सामने फिल्मों की लाइनें लग गई हैं और उनका दमदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं।
Also Read : National Doctors Day पर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का पोस्टर आउट
Also Read : जुलाई महीने में मनोरंजन का पूरा डोज मिलने वाला, एक या दो नहीं बल्कि 8 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज