कंगना रनौत की जेल पर आधारित इस शो ‘लॉक अप’ का फिनाले शनिवार, 7 मई को हुआ। इस शो के विनर बने कॉमेडी एक्टर मुनव्वर फारुकी। शो के फिनाले के बाद रविवार रात शो के मेकर्स की ओर से सक्सेस बैश का आयोजन किया गया।
इस पार्टी में कंगना रनौत, एकता कपूर के साथ शो के विनर मुनव्वर फारूकी और करण-तेजस्वी के साथ टीवी जगत के कई खास चेहरे नजर आए। पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सितारों की मस्ती देखी जा सकती है।
‘लॉक अप’ की सक्सेस पार्टी में कंगना रनौत थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस मौके के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा और इस ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर किया।
इस पार्टी में कंगना सबसे ज्यादा स्टाइलिश और किलर लग रही हैं। वहीं ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एकता कपूर बेहद क्यूट और गॉर्जियस लग रही थीं।
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने पति विक्की जैन के साथ कंगना रनौत और एकता कपूर की पार्टी में शिरकत की।
सक्सेस बैश में शिवम शर्मा और सारा खान भी अपने-अपने स्टाइल में फैंस का दिल जीतने में काययाब रहे।
लॉक अप सक्सेस बैश में ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में मुनव्वर फारुकी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे। बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी घर ले जाने के साथ 20 लाख रुपये का प्राइज मनी भी जीता है।
टीवी की फेवरेट जोड़ी करण और तेजस्वी पार्टी में अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आए। दोनों को एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया। ब्लैक ऑउटफिट में करण बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं दोनों बेहद क्यूट लग रहे थे, तो वहीं तेजस्वी कातिलाना व्हाइट बॉडीकॉन की शानदार ड्रेस में नजर आईं।
सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा, जो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) की सेकंड रनर-अप रहीं, वह भी एक शाइनी ह्वाइट ड्रेस में देखी गई।
पूनम पांडे,सायशा शिंदे ने भी ब्लैक आउटफिट में कहर बरपाने में कामयाब रहीं।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी पार्टी में एक साथ पैपराजी को पोज देते हुए देखे गए।
रिद्धिमा डोगरा भी पार्टी में शामिल हुई थीं।
Also Read : Prithviraj का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमे युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखता ही बनता है
Also Read : Rapper Badshah की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में जुड़ी एक और कार, बने शानदार Audi Q8 के मालिक