होम / Lock Upp Success Party में टीवी की सितारों का जमावड़ा देखा गया, बेहद स्टाइलिश दिखीं कंगना रनौत

Lock Upp Success Party में टीवी की सितारों का जमावड़ा देखा गया, बेहद स्टाइलिश दिखीं कंगना रनौत

• LAST UPDATED : May 9, 2022

Lock Upp Success Party

कंगना रनौत की जेल पर आधारित इस शो ‘लॉक अप’ का फिनाले शनिवार, 7 मई को हुआ। इस शो के विनर बने कॉमेडी एक्टर मुनव्वर फारुकी। शो के फिनाले के बाद रविवार रात शो के मेकर्स की ओर से सक्सेस बैश का आयोजन किया गया।

 

इस पार्टी में कंगना रनौत, एकता कपूर के साथ शो के विनर मुनव्वर फारूकी और करण-तेजस्वी के साथ टीवी जगत के कई खास चेहरे नजर आए। पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सितारों की मस्ती देखी जा सकती है।

Lock Up Success Party

Lock Up Success Party

‘लॉक अप’ की सक्सेस पार्टी में कंगना रनौत थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस मौके के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा और इस ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर किया।

 Lock Upp Success Party: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के जेल पर आधारित इस शो 'लॉक अप' (Lock Upp) का फिनाले शनिवार, 7 मई को हुआ था. इस शो को विनर कॉमेडी एक्टर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बने. शो के फिनाले के बाद बीती रात रविवार को शो के मेकर्स की ओर से एक सक्सेस बैश का आयोजन किया गया. (फोटो साभार Viral Bhayani)

इस पार्टी में कंगना सबसे ज्यादा स्टाइलिश और किलर लग रही हैं। वहीं ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एकता कपूर बेहद क्यूट और गॉर्जियस लग रही थीं।

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने पति विक्की जैन के साथ कंगना रनौत और एकता कपूर की पार्टी में शिरकत की।

Ankita Lokhande in weirdness backless dress flaunts her assets from under  dress Ankita Lokhande oops moment | Ankita Lokhande Video: अंकिता लोखंडे का  फैशन देख पकड़ लेंगे सिर, बैकलेस ड्रेस में करने

सक्सेस बैश में शिवम शर्मा और सारा खान भी अपने-अपने स्टाइल में फैंस का दिल जीतने में काययाब रहे।

 सक्सेस बैश में शिवम शर्मा और सारा खान भी अपने-अपने स्टाइल में फैंस का दिल जीतने में काययाब रहे. (फोटो साभार Viral Bhayani)

लॉक अप सक्सेस बैश में ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में मुनव्वर फारुकी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे। बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी घर ले जाने के साथ 20 लाख रुपये का प्राइज मनी भी जीता है।

 लॉक अप सक्सेस बैश में ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में मुनव्वर फारुकी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी घर ले जाने के साथ 20 लाख रुपये का प्राइज मनी भी जीता है. (फोटो साभार Viral Bhayani)

टीवी की फेवरेट जोड़ी करण और तेजस्वी पार्टी में अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आए। दोनों को एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया। ब्लैक ऑउटफिट में करण बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं दोनों बेहद क्यूट लग रहे थे, तो वहीं तेजस्वी कातिलाना व्हाइट बॉडीकॉन की शानदार ड्रेस में नजर आईं।

 टेलीविजन की पसंदीदा जोड़ी करण और तेजस्वी पार्टी में अपने ग्लैमरस अवतार में सिजलिंग लग रहे थे. पार्टी में दोनों एक साथ स्पॉट किए गए थे. ब्लैक आउटफिट में करण बेहद हैंडसम लगे तो वहीं दोनों बेहद प्यारे लगे, तो वहीं तेजस्वी ह्वाइट बॉडीकोन ड्रेस में किलर दिखाई दीं. (फोटो साभार Viral Bhayani)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा, जो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) की सेकंड रनर-अप रहीं, वह भी एक शाइनी ह्वाइट ड्रेस में देखी गई।

 सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा, जो 'लॉक अप' (Lock Upp) की सेकंड रनर-अप रहीं, वह भी एक शाइनी ह्वाइट ड्रेस में देखी गई. (फोटो साभार Viral Bhayani)

पूनम पांडे,सायशा शिंदे ने भी ब्लैक आउटफिट में कहर बरपाने में कामयाब रहीं।

 पूनम पांडे,सायशा शिंदे ने भी ब्लैक आउटफिट में कहर बरपाने में कामयाब रहीं. (फोटो साभार Viral Bhayani)

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी पार्टी में एक साथ पैपराजी को पोज देते हुए देखे गए।

 प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी पार्टी में एक साथ पैपराजी को पोज देते हुए देखे गए. (फोटो साभार Viral Bhayani)

रिद्धिमा डोगरा भी पार्टी में शामिल हुई थीं।

 रिद्धिमा डोगरा भी पार्टी में शामिल हुई थीं. (फोटो साभार Viral Bhayani)

Also Read : Prithviraj का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमे युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखता ही बनता है

Also Read : Rapper Badshah की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में जुड़ी एक और कार, बने शानदार Audi Q8 के माल‍िक

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox