इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। केके का 31 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। केके उस वक्त कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम का माहौल है केके ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गाए। ऐसे में अब उनके निधन के करीब एक हफ्ते बाद उनके द्वारा रिकॉर्ड किया गया आखिरी गाना भी फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है।
KK Last Song Dhoop Paani Bahne De Release
ऐसे में अब उनका आखिरी गाना भी फैंस के सामने आ गया है। केके के इस गाने का नाम ‘धूप पानी बहने दे’ है। सिंगर का ये गाना फिल्म शेरदिल का है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं और यह गाना उन्हीं पर फिल्माया गया है। खास बात यह है कि गुलजार ने ‘धूप पानी बहने दे’ गाना लिखा है। जबकि इस गाने को शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है। गाने को पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता पर फिल्माया गया है।
sherdil
‘धूप पानी बहने दे’ का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केके के फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही इमोशनली कमेंट भी कर रहे हैं।
Also Read : Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल संग रिलेशनशिप किया कन्फर्म, ऐक्ट्रेस ने ‘लव यू’ कहकर दिया जवाब
Also Read : Karan Johar की अपकमिंग बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार और अनन्या पांडे