इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Kiara Advani-Vicky Kaushal to shoot ‘Govinda Naam Mera’ song : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कियारा आडवाणी जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’ नामक एक गाने की शूटिंग शुरू करेंगे। कियारा और विक्की ने शूटिंग से पहले गाने की रिहर्सल शुरू कर दी है। कियारा और विक्की के इस नए गाने को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले कियारा और विक्की कौशल की जोड़ी फिल्म लस्ट स्टोरीज और मिस्टर लेले में नजर आई थी।
‘गोविंदा मेरा नाम’ गाने की शूटिंग के लिए एक खास सेट भी तैयार किया जाएगा। ये गाने का आखिरी सेग्मेंट है और इसके बाद शूटिंग शुरू होगी। आपको बता दें कि गोविंदा नाम मेरा फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में ही की गई थी। यह फिल्म एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है, जिसमें कियारा और विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।
Kiara Advani-Vicky Kaushal to shoot ‘Govinda Naam Mera’ song Kiara Advani-Vicky Kaushal to shoot ‘Govinda Naam Mera’ song
फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। धर्मा प्रोडक्शन के अलावा करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और वायकॉम 18 इसके प्रोड्यूसर हैं। इसका डायरेक्शन शशांक खेतान कर रहे हैं।
खबरों की माने तो कियारा कुछ दिन और जुग-जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) का प्रमोशन करेंगी। उसके बाद वह सॉन्ग गोविंदा मेरा नाम की शूटिंग शुरू करेंगी। वहीं विक्की कौशल को लेकर ऐसी खबर थी कि, वह न्यूयॉर्क में हैं और पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina kaif) के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन विक्की अब इंडिया लौट आए हैं। अब विक्की भी अपने फिल्मों की शूटिंग शूरू करेंगे।
Also Read : अर्जुन कपूर आज अपना बर्थडे पेरिस में अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ सेलिब्रेट कर रहे है
Also Read : जल्द आ रहा है Indian Idol 13, ऑन-ग्राउंड ऑडिशन की घोषणा, काफी खुश हैं शो के दर्शक