इंडिया न्यूज़, Bollywood News : शिवालिका ओबेरॉय और विद्युत जामवाल अभिनीत ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा’ का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर में दोनों ने एक बच्ची को गोद लिया है, जिसका अपहरण कर लिया गया है। आपको बता दें कि ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा’ विद्युत जामवाल की 2020 की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
Khuda Haafiz Chapter-2 Trailer out
ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग के साथ होती है, ‘जब किसी आदमी को इतना मजबूर कर दिया जाए न कि उसे अंजाम की परवाह न रहे, ऐसे ही लोग आगे चलकर बाहुबली बनते हैं।’ ट्रेलर में तीन लोगों के हंसते-खेलते परिवार को दिखाया गया है। इसके बाद अचानक नंदिनी का अपहरण हो जाता है। स्कूल के आगे से उसे उठा लिया जाता है। उसके साथ एक और बच्ची को अगवा किया जाता है और उन्हें मारने की तैयारी की जाती है। बेटी की तलाश में निकले विद्युत जामवाल ट्रेलर के आखिर में एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं, ‘जुर्म सहना और जुर्म करना दोनों ही गुनाह हैं। मुझे मेरी बेटी चाहिए बस।’
‘खुदा हाफिज’ की ओटीटी पर शानदार सफलता के बाद अब दर्शकों के बीच इसका दूसरा चैप्टर आ रहा है। इन किरादरों को शिवालिका और विद्युत जामवाल ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह समाज और परिस्थितियों का सामना करते हैं। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इस पर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया आ रही है।
Also Read : Janhvi Kapoor ने बर्लिन में दिखाया अपना खूबसूरत लुक, वरुण धवन के साथ शेयर की तस्वीरें