इंडिया न्यूज़, Bollywood News : चैप्टर 2 (KGF 2) ने विश्व स्तर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को लगातार सपोर्ट करने के लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनका शुक्रिया अदा किया है। केजीएफ: चैप्टर 2 ने दुनियाभर में 1240 करोड़ रुपये कमाए और अब 1250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, केजीएफ: चैप्टर 2 कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है। केजीएफ 2 की टीम अभी भी फिल्म की सफलता का जश्न मना रही है। हाल ही में KGF 2 की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह फिल्म के 50 दिन पूरे करने की खुशी में झूमती नजर आ रही हैं।
KGF 2 completes 50 days in theaters
केजीएफ: चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है जो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिट हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हॉम्बले फिल्म्स, प्रोडक्शन हाउस ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘आपके बिना शर्त प्यार और अटूट समर्थन के साथ इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। हम अभी भी महसूस कर सकते हैं जुबिलेशन एन द रिवरबरेशन ऑफ़ द मॉन्स्टर सेलिब्रेशन #KGF2 (sic).’
2 जून को केजीएफ: चैप्टर 2 ने थियेट्रिकल रन के 50 दिन पूरे किए, फिल्म ने 50 दिनों में दुनियाभर में 1240 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। KGF 2 के निर्माता विजय किरागंदूर ने ट्वीट किया ने भी ट्विट किया है। वैसे केजीएफ 2 न केवल कर्नाटक का गौरव बल्कि भारत का गौरव है जिसने भारतीय सिनेमा का फ्लैग विदेशों में ऊंचा किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3 जून यानी आज से ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आ चुकी है।
Also Read : Film ‘Jawan’ टीज़र शेयर और शाहरुख खान का फर्स्ट लुक रिवील, फिल्म में डबल रोल में किंग खान
Also Read : Shehnaaz Gill ने गर्मी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिलाना लुक देखकर फैंस बोले ‘कोई तो एसी चला दो।’
Also Read : Ankita Lokhande-Vicky Jain बने ‘स्मार्ट जोड़ी’ के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये!