इंडिया न्यूज़, Bollywood News : अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ ( Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों बॉक्स आफिस पर छायी हुई है। फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बहुत खुश है। दर्शकों की ओर से मिल रहे प्यार के बीच कार्तिक काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने बनारस पहुंचे हुए हैं। काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ ही साथ वह दशाश्वमेथ घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुए।
कार्तिक ने ‘गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ के दर्शन’ तक की जर्नी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो वह कभी गंगा घाट पर मुस्कुराते हुए तो कभी गंगा आरती की सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने केवल कैप्शन में ‘आर्शीवाद’ लिखा है और इसके साथ हाथ जोड़े एक इमोजी शेयर किया।
Karthik Aryan Reached Kashi Vishwanath Temple
कार्तिक के पास साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satya Narayan ki Katha) भी है। इसमें एक बार फिर से कार्तिक के साथ कियारा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात ये हैं कि इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विद्वान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म महाकाव्य और संगीतमय रोमांस पर आधारित है।
Also Read : Deepika Padukone रेड कार्पेट पर लड़खड़ाती हुई नजर आईं, ऑरेंज गाउन में हो गया कॉन्फिडेंस LOW
Also Read : Heropanti 2 अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 27 मई को स्ट्रीम के लिए तैयार
Also Read : Deepika Padukone ने व्हाइट-ग्रीन कॉम्बिनेशन फ्लोरल स्केटर ड्रेस पहनी, ड्रेस से मैचिंग बूट में दिए फैशन गोल्स