Kareena Kapoor Khan Gorgeous Look : करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। दो बच्चों की मां बनने के बाद भी एक्ट्रेस अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में बेबो ने फिर सुर्खियां बटोरी। ब्लैक ड्रेस में उन्होंने ऐसा जलवा दिखाया कि न सिर्फ फैंस बल्कि कई सेलेब्स को भी हैरान कर दिया। करीना की परफॉर्मेंस देखकर एकता कपूर दंग रह गईं और सवाल पूछे बिना रह नहीं पाईं।
Kareena Kapoor Khan look gorgeous in black
बेबो ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कंप्लीट ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये ग्लैमरस अवतार देख उनके दोस्त और फैंस दोनों की कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
Killer look in black color jumpsuit
दरअसल बेबो ने जो लुक शेयर किया है वह यूनाइटेड नेशंस यंग चेंजमेकर्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के दौरान का है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की हैं। कॉन्क्लेव के लिए करीना ने ब्लैक जंपसूट पहना था, जो उन पर काफी प्यारा लग रहा था।(Kareena Kapoor Khan Gorgeous Look)
Bollywood celebs made quick comments
बेबो ने दो तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें पहली तस्वीर बैकसाइड से ली गई है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख रही हैं। करीना की ये अदा देख बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को रोक नहीं पाए। सोनम कपूर आहूजा, करिश्मा कपूर, नेहा धूपिया आदि सेलेब्स ने करीना की इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ कॉमेंट किय। वहीं, करीना का ये रूप देखकर सबसे ज्यादा एकता कपूर ने दंग हुईं। उन्होंने कॉमेंट कर लिखा तुम इतनी अच्छी दिख रही हो, इतने पतले कैसे sooooooooopeeerrrbbbbbbbbbbb। करीना की ननद सबा पटौदी ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘स्टनिंग’।
Kareena Kapoor Khan Gorgeous Look