इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Kapil Sharma Canada Tour photos : कपिल शर्मा जहां एक जाने-माने कॉमेडियन हैं वहीं उनका ‘द कपिल शर्मा’ कितना पॉपुलर है यह बताने की जरूरत नहीं है। उनका ये कॉमेडी शो टीवी के टॉप शोज में से एक है, जिसे घर-घर खूब पसंद किया जाता है। हालांकि इन दिनों उनका शो ऑफ एयर है, क्योंकि कपिल अपनी टीम के साथ कनाडा के दौरे पर गए हैं।
बुधवार को कपिल शर्मा पूरी टीम के साथ कनाडा के लिए रवाना हुए, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी, जिसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आ रहे थे।
कपिल ने जैसे ही इन फोटोज को शेयर किया उनके फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। साथ ही द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी इस पर कमेंट किया। उन्होंने टीम के सभी लोगों का जिक्र करते हुए उन्हें कनाडा दौरे की बधाई दी और लिखा- ‘लगता है मजा-मस्ती शुरू हो गई है’।
Kapil Sharma Canada Tour photos
बता दें, गुरुवार को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘एक साथ हंसने वाली टीम साथ रहती है’। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच एक फैन ने भारती को याद करते हुए कमेंट में लिखा- ‘भारती कहां है?’ हालांकि आपको बता दें, भारती कपिल शर्मा की टीम के साथ कनाडा दौरे में शामिल नहीं हैं।