इंडिया न्यूज़, Bollywood News : कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म पहले हफ्ते में ही फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में अब कंगना रनौत ने काम से ब्रेक ले लिया है। लंबे समय तक अपने काम में बिजी रहने के बाद कंगना ने अपने लिए और अपने परिवार के लिए वक्त निकाला है और इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ पहाड़ों में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में कंगना रनौत अपने परिवार के साथ पिकनिक पर गई थीं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कंगना को अपनी बहन रंगोली और भांजे पृथ्वीराज के साथ मस्ती करते देखा गया है। कुछ तस्वीरों में कंगना इस खूबसूरत जगह पर अकेले पोज दे रही हैं। तो वही दूसरी तस्वीर में कंगना अपने भांजे पृथ्वीराज को गोद में लिए बैठी हैं। ऐसी ही एक और तस्वीर में कंगना और रंगोली हंस-हंस कर लोटपोट हो रही हैं।
Kangana Ranaut Picnic Photos
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पसंदीदा स्थान पर मेरे परिवार के साथ बहुत जरूरी ब्रेक डे… और मौसम भी अच्छा था… सुंदर दिन।’ कंगना रनौत की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कई फैंस ने कंगना की इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी बनाया है और कुछ लोगों फायर की इमोजी शेयर किया है।
आपको बता दें कि ‘धाकड़’ के फ्लॉप होने के तुरंत बाद कंगना ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया, जिसका नाम ‘इमरजेंसी’ है। फिल्म इमरजेंसी एक पीरियड फिल्म है। इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसले 25 जून 1975 को लगाया गया आपातकाल और 1 जून 1964 को ऑपरेशन ब्लूस्टार दिखाया जाएगा। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।
Also Read : Sara Ali Khan लेटेस्ट फोटोशूट में सबसे बोल्ड अवतार में नजर आई, एक्ट्रेस को ट्रैवलिंग का बहुत शौक हैं