इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Jugjugg Jeeyo Success Party Photos : करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन फिल्म ‘जुग जग जियो’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए घर पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। इसमें फिल्म के सभी लीड कास्ट शामिल थे। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, नीतू कपूर, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोली समेत सभी ने खूब मस्ती की। करण जौहर की पार्टी धमाकेदार और मस्ती से भरी हुई है।
Jugjugg Jeeyo Success Party Photos
वहीं नीतू कपूर के बारे में तो आप जानते ही हैं कि वह सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं। फिर वह शनिवार की रात ‘जुग-जुग जियो’ की स्टार कास्ट के साथ बिताए मस्ती भरे पलों की एक झलक दिखाए बिना कैसे रह पाती। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पार्टी की एक फनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सभी को ‘नच पंजाबण’ गाने के सिग्नेचर अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है।
Jugjugg Jeeyo Success Party Photos
पार्टी में डायरेक्टर राज मेहता और धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता भी पार्टी का हिस्सा बने। इस तस्वीर में उन्हें भी देखा जा सकता है। कियारा आडवाणी ने भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। वहीं फिल्म को बहुत सारा प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करती हैं।
आपको बता दें कि ‘जुगजुग जीयो’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसमें वरुण धवन और कियारावास की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। कलेक्शन के मामले में तो कमाल नहीं किया, लेकिन अपनी औसत रफ्तार से लंबे समय तक कमाई करने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘गॉडफादर’ के सेट से चिरंजीवी और सलमान खान की फोटो हुई वायरल, दोनों दमदार अंदाज में आये नजर
ये भी पढ़ें : उर्फी जावेद की तबीयत बिगड़ी, कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट! तेज बुखार के साथ हो रही हैं उल्टियां