इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जग जग जियो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, निर्माता और फिल्म अभिनेता बड़े उत्साह के साथ जग जग जियो का प्रचार कर रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग नाच पंजबान को मिली शानदार सफलता के बाद अब रविवार को मेकर्स ने फिल्म का तीसरा सॉन्ग दुपट्टा रिलीज कर दिया है।
2 मिनट 41 सेकेंड के इस पार्टी सॉन्ग में वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपने दिलकश डांस मूव्स से डांस फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं वहीं मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका साथ दे रहे हैं। गाना दुपट्टा तेरा सतरंग दा टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। सुरजीत बिंद्राखिया के लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है।
Jug Jugg Jeeyo’s Third Song ‘Dupatta’ Out
इससे पहले फिल्म का दूसरा गाने ‘रंगीसारी’ गाना रिलीज किया गया था, जिसमें वरुण और कियारा एक- दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे थे। इस रोमांटिक पीसफुल सान्ग में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। साथ ही गाने में होली सेलेब्रेशन भी नजर आ रहा है।
गाने में कियारा और वरुण की खूबसूरत जोड़ी सफेद रंग के आउटफिट में एक दूसरे के साथ होली खेलती नजर आ रही है। इस रोमांटिक गाने को कनिष्क सेठ और कविता सेठ ने अपनी आवाज दी है और उन्होंने इसे कंपोज भी किया है।
Also Read : Bigg Boss 16 का हिस्सा होंगी ‘लॉक-अप’ फेम अंजलि अरोड़ा! मेकर्स के साथ बातचीत जारी
Also Read : Vikram के सक्सेस बैश में पहुंचे Salman Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें