Jaya Bachchan Birthday : जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था और सालों तक हिंदी सिनेमा में काम करने के बाद अब राज्यसभा की सांसद हैं। जया एक ऐसी महिला हैं जिनकी सफलता पर उनके पति अमिताभ बच्चन समेत पूरे परिवार को गर्व है। जया न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं बल्कि एक अच्छी पत्नी, मां और दादी भी हैं। इतना ही नहीं वे एक सफल राजनेता भी हैं। जीवन के हर पड़ाव पर सफलता की कहानी लिखने वाली जया ने भी खूब दौलत बनाई है।
जया बच्चन बचपन से ही पढ़ने में तेज थी। जब उन्होंने अभिनय करने का फैसला किया, तो उन्होंने सबसे पहले इसके लिए प्रशिक्षण लिया। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से एक्टिंग की बारीकियां सीखी और गोल्ड मेडल हासिल किया। अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस जया ने महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ में काम किया था।
happy Birthday Jaya Bachchan
जया ने ऋषिकेश मुखर्जी की हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ में काम किया और अपनी मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। पहली ही फिल्म की अपार सफलता के बाद जया का करियर चमक गया। इसके बाद ‘उपहार’, ‘कोशिश’, ‘कोरा कागज’, ‘अभिमान’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘मिली’ ‘चुपके-चुपके’, ‘शोले’ जैसी तमाम फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का सिक्का जमा दिया।
Jaya Bachchan
जया बच्चन 1973 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद जया भादुड़ी से जया बच्चन बन गईं। वह दो बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की मां बनीं। बच्चों के बाद जया ने फिल्मों में काम किया और अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया। इसके बाद जया ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की। कई मुद्दों पर वह राज्यसभा में अपनी बात मजबूती से रखती नजर आ रही हैं।
Jaya Bachchan Birthday
Also Read : Guilty Minds Trailer : ‘गिल्टी माइंड्स’ का ट्रेलर जारी, ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट रूम से होती है
Also Read : Vaani Kapoor Latest Photos : वाणी कपूर ब्लैक रफल्ड मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं