इरफान खान की आज दूसरी पुण्यतिथि है। दो साल पहले ग्लोबल स्टार ने सबको रुला कर दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान ने हिंदी के साथ-साथ ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया। ‘जुरासिक पार्क’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी यादगार फिल्में देने वाले इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान के बेटे बाबिल खान और पत्नी सुतापा सिकदर को आज भी अभिनेता के आखिरी शब्द याद हैं और रोते हैं।
इरफान खान के चाहने वाले आज भी उन्हें शिद्दत से याद करते और अफसोस जताते हैं कि असमय ही हिंदी सिनेमा का एक जगमगाता सितारा अस्त हो गया। इरफान की अदाकारी और उनका व्यवहार ऐसा था कि एक्टर को दुनिया से अलविदा कहे भले ही 2 बरस बीत गया हो लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें भूल नहीं पाते।
जब इरफान के फैंस उन्हें बेहद मिस करते हैं तो बेटे बाबिल और पत्नी सुतापा की हालत समझी जा सकती है। उन्हें पता था कि इरफान कुछ दिनों के मेहमान हैं। अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बाबिल ने अपना हस्तलिखित नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि उन्हें पता था कि वह इस दुनिया में कुछ ही दिनों के मेहमान हैं।
बाबिल ने इरफान खान के अंतिम पलों को याद करते हुए बताया था कि ‘उनके निधन से 2-3 दिन पहले मैं अस्पताल में था। धीरे-धीरे वो होश खोते जा रहे थे..अंतिम पलों में मेरी तरफ देखा और मुस्कुराते हुए कहा कि मैं मरने वाला हूं…मैंने कहा ऐसा नहीं होगा वो फिर मुस्कुराए और सो गए’। बाबिल ने कहा कि ‘उनके जाने से मेरे जीवन में एक खालीपन आ गया है। वे मेरे पापा के साथ मेरे बेस्ट फ्रेंड भी थे’।
Also Read : Siddhant Chaturvedi अपनी पहली फिल्म ‘गल्ली बॉय’ से ही मशहूर हो गए थे
Also Read : Deepika Chikhalia को रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने से मिली पहचान