International Women’s Day 2022 : वे दिन गए जब बॉलीवुड अभिनेत्रियां केवल कैमरे के सामने अभिनय करती थीं। पिछले कई सालों में हिंदी सिनेमा की कहानी में भी बड़े बदलाव आए हैं। कई बड़ी अभिनेत्रियों ने कैमरे के पीछे जिम्मेदारी संभालने का बीड़ा उठाया है, और बहुत अच्छा कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनुष्का शर्मा से लेकर आलिया भट्ट तक आइए हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।
फिल्म निर्माण में पुरुषों के वर्चस्व को कई महिला निर्माताओं ने तोड़ा है। वहीं, पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेर चुकी अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां अब पूरी ताकत से पर्दे के पीछे अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने यशराज की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान के साथ अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। कई फिल्मों में काम करने के बाद अनुष्का ने ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ नामक प्रोड्क्शन हाउस शुरू किया और ‘परी’, ‘बाबुल’ और ‘एन एच 10’ जैसी फिल्में बनाईं।
Anushka Sharma
दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी Ka Productions की शुरुआत की। साल 2020 में अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म ‘छपाक’ बनाई। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ की को-प्रोड्यूसर भी हैं। (International Women’s Day 2022)
Deepika Padukone
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक खास पहचान बनाई है। कई सफल फिल्मों में काम करने के बाद प्रियंका ने भी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसके बैनर तले पहली फिल्म ‘Sky is Pink’ बनाई है।
Priyanka Chopra
कंगना रनौत जहां पर्दे पर दमदार तरीके से जमी हुई हैं वहीं पर्दे के पीछे भी लगातार सक्रिय हैं। कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले ‘टीकू वेड्स शेरू’ बनाई है।
Kangana Ranaut
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन’ की शुरुआत की है। (International Women’s Day 2022)
ट्विंकल खन्ना एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं। अब जानी मानी राइटर और प्रोड्यूसर हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ट्विंकल ने ‘खट्टा मीठा’, ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। (International Women’s Day 2022)
Twinkle Khanna
तापसी पन्नू ने ‘आउटसाइडर फिल्म्स’ नामक प्रोडक्शन हाउस शुरु किया है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि टमेरा मकसद उन लोगों की मदद करना है जो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लकु नहीं रखते’।
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी एचएम प्रोक्शन हाउस की मालकिन हैं। इन्होंने अपने बैनर तले ‘दिल आशना है’ और ‘मोहिनी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर महिला दिवस की शुभकामनाएं भी हैं।
Hema Malini
International Women’s Day 2022
Also Read : Happy Birthday Anupam Kher : अनुपम खेर ने अपने अभिनय करियर के लिए काफी संघर्ष किया