बॉलीवुड में जिस अवॉर्ड फंक्शन का इंतजार हर स्टार को होता है वह है आईफा अवॉर्ड्स। 20 और 21 मई को अबू धाबी में इस बार यास आइसलैंड में IIFA यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है। 22वें IIFA टेक्निकल अवार्ड्स के विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं। इस बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म का ‘सरदार उधम (Sardar Udham)’ का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कैटेगरी में आईफा टेक्निकल अवॉर्ड जीते हैं।
‘सरदार उधम’ की सफलता के बाद विक्की कौशल की पत्नी यानीकै टरीना कैफ बेहद खुश हैं, उन्होंने खास अंदाज में विक्की और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है।
22वें IIFA के टेक्निकल अवॉर्ड्स 9 कैटिगरी में दिए गए हैं। ये अवॉर्ड्स सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स) में दिए गए हैं।
एक नजर में देखिए IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स में किन फिल्मों का दबदबा रहा
फिल्म : सरदार उधम सिंह: 3 अवॉर्ड्स
एडिटिं : चंद्रशेखर प्रजापति
सिनेमैटोग्राफी : अविक मुखोपाध्याय
स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स) : NY वीएफएक्स वाला, एडिट एफएक्स स्टूडियोज, मेन रोड पोस्ट रशिया, सुपर 8/ BOJP
फिल्म : अतरंगी रे : 2 अवॉर्ड्स
बैकग्राउंड स्कोर : एआर रहमान
कोरियोग्राफी : विजय गांगुली (चका चक)
फिल्म: 83 : 1 अवॉर्ड
साउंड मिक्सिंग : अजय कुमार पीबी, माणिक बत्रा
फिल्म: शेरशाह : 1 अवॉर्ड
स्क्रीनप्ले : संदीप श्रीवास्तव
फिल्म: थप्पड़ : 1 अवॉर्ड
संवाद : अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू
फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर : 1 अवॉर्ड
साउंड डिजाइन : लोचन कानविन्दे
आपको बता दें कि 20 और 21 मई को आईफा अवॉर्ड्स को सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं। वहीं इस फंक्शन में रणवीर सिंह, सारा अली खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स धमाल मचाते नजर आएंगे।
Also Read : ‘Aashiqui 2’ को रिलीज हुए 9 साल हो गए, इस फिल्म ने बदल दी श्रद्धा कपूर की जिंदगी
Also Read : Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, कार्तिक आर्यन जबरदस्त अवतार में