अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी के बाद हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने बुधवार को ईद पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर उनकी पार्टी में सितारों का जमघट लगा। हुमा कुरैशी की ईद की पार्टी में कई बड़े चेहरे नजर आए।
‘भूलभूलैया’ के प्रमोशन में व्यस्त कार्तिक आर्यन कुछ इस अंदाज में पार्टी में पहुंचे।
Huma Qureshi’s Eid Party
रिया चक्रवर्ती सफेद आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने साथ में ईद बैश पर कुछ इस अंदाज में नजर आए। सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक आउटफिल में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं।
Huma Qureshi Eid Party Photos
हुमा कुरैशी की ईद बैश में उनके पैरेंट्स भी साथ नजर आए।
Huma Qureshi Eid Bash
इस मौके पर जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी दिखे।
बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी अंटेंड करने पहुंचे।
सोनाली बेंद्रे भी हुमा कुरैशी की पार्टी में शामिल हुईं वो इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
Huma Qureshi Eid Party Photos
लंबे अरसे बाद फरदीन खान भी पब्लिकली नजर आए।
हुमा कुरैशी और साकीब सलीम अपने खास दोस्त के साथ।
Also Read : Vishakha Singh को बॉलीवुड में पहचान ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ से मिली
Also Read : Raai Laxmi ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में की थी